उदित वाणी जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों में अहम रहा। एनडीए गठबंधन को लेकर लग रहा था कि जो सीट वह हार जाएगी, उसपर उसे जीत मिली और जहां जीत की उम्मीद थी वह सीटे गठबंधन हार गया। इसके अलावा कुछ अन्य स्थितियां भी देखने को मिली। बात करें मांडू विधानसभा सीट की तो यहां प्रत्याशियों के बीच हार और जीत का अंतर 338 वोट का रहा।
मांडू विधानसभा में कांटे की टक्कर देखने को मिली। यहां आजसू पार्टी के निर्मल महतो और कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के बीच मुख्य मुकाबला हुआ। कांटे की टक्कर में 22 राउंड की मतगणना के बाद आजसू प्रत्याशी निर्मल महतो ने कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल को 338 मतों से हरा दिया। इस सीट से तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी बिहारी कुमार रहे। उन्हें 70,696 वोट मिले।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।