उदित वाणी, जमशेदपुर: मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स श्रेणी में करीब तीन सौ नर्स, पारा मेडिकल व विभिन्न तरह के तकनीशियन समेत अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने एजेंसी के आवेदन को मंजूरी दे दी. इससे दो सप्ताह बाद एमजीएम अस्पताल से नर्स, ड्रेसर, तकनीशियन समेत अन्य तरह के कार्यों में दक्ष पारा मेडिकल कर्मचारियों की संख्या बढऩे की उम्मीद है. इससे मरीजों को इमरजेंसी सेवा, ओपीडी समेत वार्ड में विभिन्न तरह की जांच एवं देखरेख में सहूलियत होगी. एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने 24 नवंबर 2021 को आउटसोर्स श्रेणी के कर्मचारियों का टेंडर निकाला था. इसमें नौ एजेंसी ने भाग लिया था. अस्पताल प्रबंधन द्वारा 19 जनवरी को टेंडर खोलने पर अभिनव इंडिया इंटरप्राइजेज का चयन हुआ था, जिसे अब कार्रवाई में लाया जा रहा है. दरअसल, एमजीएम अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए पारा मेडिकल कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग डेढ़-दो वर्ष से उठ रही थी. इससे रिक्तियों को आउटसोर्स से भरने का आदेश राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय ने दिया था.
नेशनल मेडिकल कमिशन ने एमजीएम के ईएनटी विभाग का निरीक्षण:
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईएनटी की पढ़ाई की सुविधा जांचने मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम अस्पताल पहुंची और ईएनटी विभाग का निरीक्षण किया. टीम ने डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों से जांच यंत्रों. प्रतिदिन के मरीजों की संख्या एवं अन्य तरह की जानकारी ली. अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ संजय कुमार एवं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र ने टीम को सुविधाओं की जानकारी दी. मालूम हो कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज को पहली बार पीजी की पढ़ाई का आदेश मिला है. जिसमें ईएनटी विभाग को भी शामिल किया गया है. इससे नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम लगातार सुविधाओं की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।