उदित वाणी, चांडिल: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने झारखंड विधानसभा में शून्यकाल की सूचना के दौरान ईचागढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के नए भवन निर्माण की मांग की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं को पर्याप्त विद्यालय भवन नहीं होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं को स्कूल भवन के अभाव में मध्य विद्यालय टीकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसके अतिरिक्त, हर वर्ष 25 छात्राओं का नामांकन भी स्कूल भवन की कमी के कारण नहीं हो पाता है.
सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील
विधायक सविता महतो ने सदन के माध्यम से राज्य सरकार से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ईचागढ़ में छात्राओं के लिए नए भवन के निर्माण की मांग की. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया. विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने इस बात की जानकारी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।