उदित वाणी, सरायकेला: सदर प्रखंड अंतर्गत दुधी गांव के समीप नव निर्मित जिला परिषद कार्यालय एवं बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
प्रशासनिक कार्यों में आएगी गति
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि किसी भी योजना के प्रभावी संचालन के लिए सशक्त प्रशासनिक ढांचा आवश्यक होता है. नए कार्यालय और बहुउद्देशीय भवन के माध्यम से सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के विलय के बाद कर्मियों की संख्या में वृद्धि हुई है, और अब सभी कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर विकास गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा.
नए भवन से कार्य प्रणाली होगी सुदृढ़
उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने कहा कि किसी भी विभाग के लिए अपना भवन होना गर्व की बात होती है. इससे न केवल कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुँचाने में भी सहूलियत होगी. उन्होंने अधिकारियों को जिला परिषद की आय बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास करने का निर्देश दिया.
उद्घाटन समारोह में अधिकारियों की उपस्थिति
इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला सत्येंद्र महतो समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।