उदित वाणी, रांची : सरायकेला जिले के वेणुपद महतो की पुत्री रीता महतो का धर्मपरिवर्तन कराकर शादी किये जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने चिंता जतायी है. उन्होंने सरायकेला में लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कराए जाने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन से एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरायकेला की एक बेटी रीता महतो पिता बेणुपद महतो का धर्म परिवर्तन कर उसका नामकरण फिजा खातुन कर दिया गया है. साथ ही बंगाल में विवाह कराने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि रीता से शादी करनेवाला युवक तस्लीम तीन बच्चों का पिता है. जबकि युवती इंटरमीडिएट की छात्रा बताई जा रही है. 19 वर्षीय युवती की उम्र भी संदेहास्पद मानी जा रही है.
बाबूलाल ने सरायकेला पुलिस से मामले में संज्ञान लेकर शीघ्र उचित कारवाई करने की मांग की है. साथ ही मरांडी ने कहा कि उम्मीद जताया कि उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समर स्पेशल हॉली डे और शॉपिंग फेस्टिवल से वापस लौटने पर इस संवेदनशील मामले में संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करने का आदेश बिना विलम्ब किये देंगे. वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज़ ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल एक मासूम बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. बल्कि यह राज्य में फैलते जबरन धर्मांतरण के घिनौने नेटवर्क को भी उजागर करता है. झारखंड में जिस तरह बेटियां असुरक्षित हो रही है. यह राज्य सरकार की गंभीर विफलता को दर्शाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।