उदित वाणी, सरायकेला: नीति आयोग, नई दिल्ली की टीम ने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान निदेशक युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार बंगाराराजु वी.वी. के थाटावर्थी और उपसचिव उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने आकांक्षी प्रखंड विकास कार्यक्रम के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. टीम ने गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया और वहां की योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया.
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान नीति आयोग की टीम ने गम्हरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र बिरबांस, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कोलाबीरा और आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोलबीरा का दौरा किया. इस दौरान टीम ने इन केंद्रों में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और वहां के छात्रों व मरीजों से संवाद स्थापित किया.टीम ने इन केंद्रों में दी जा रही सेवाओं की सराहना की और सुनिश्चित किया कि सभी सुविधाएं मानक के अनुरूप प्रदान की जाएं.
अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण
नीति आयोग की टीम ने गम्हरिया प्रखंड के पंचायत भवन मुडिया, पंचायत भवन बिरबांस, ULB प्रशिक्षण केंद्र कोलबीरा और बैंक सखी केंद्र बिरबांस समेत अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इन केंद्रों में चल रही गतिविधियों और दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और लाभुकों से संवाद किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का प्रभाव
नीति आयोग की टीम का यह दौरा आकांक्षी प्रखंड विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से था. इस कार्यक्रम का मकसद उन क्षेत्रों में विकास की गति को तेज करना है, जो पिछड़े हुए हैं. नीति आयोग की टीम के इस दौरे से यह स्पष्ट हुआ कि गम्हरिया प्रखंड में प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई और विकास की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।