उदितवाणी, कांड्रा: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को राजनगर के आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन, बाघरायसाई में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने की. इस दौरान संगठन को मजबूत करने और पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने पर व्यापक चर्चा हुई.
युवा और महिलाओं को संगठन से जोड़ने की योजना
बैठक में जिला संयोजक प्रमुख डॉ. सुभेन्दु महतो, संयोजक मंडली सदस्य कृष्णा बास्के, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर महतो और भुगलु उर्फ डब्बा सोरेन समेत कई नेता मौजूद रहे. सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाना बेहद जरूरी है. बैठक में तय किया गया कि आने वाले दो सप्ताह के भीतर युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा.
संगठन पहले, व्यक्ति बाद में
इस मौके पर जिला संयोजक प्रमुख डॉ. सुभेन्दु महतो ने कहा कि कोई भी व्यक्ति संगठन से बड़ा नहीं होता, बल्कि संगठन ही व्यक्ति को पहचान देता है. इसलिए संगठन को मजबूत करना ही हर कार्यकर्ता का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. वहीं, कृष्णा बास्के ने कहा कि निर्धारित समय में सदस्यता अभियान को पूरा करना होगा ताकि पंचायत और प्रखंड स्तर की कमेटियों का गठन शीघ्र हो सके.
गांव-गांव तक पहुंचाएंगे झामुमो का संदेश
पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर नए सदस्यों को जोड़ना होगा. उन्होंने सरायकेला-खरसावां जिले में झामुमो की उपस्थिति को और प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया.
संयोजक मंडली सदस्य भुगलु उर्फ डब्बा सोरेन ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान पूरी सक्रियता से चलाया जा रहा है और केंद्रीय कमेटी द्वारा तय किए गए लक्ष्य को समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
बैठक में शामिल नेता और कार्यकर्ता
बैठक में दशमत मार्डी, अक्षय मंडल, रानी हेंब्रम, भोला मोहंती, सुशीला देवी, सोनामनी लोहार, रिंकु राउत, बिशु हेंब्रम, सुबोल महतो, तपस बिसोई, धीरेन बास्के, सुपाई जारिका, सोनाराम मुर्मू, श्याम टुडू, दिलीप महतो, घासीराम सोरेन और शेखर महाकुड़ समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।