उदितवाणी, चांडिल: सरायकेला जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित पत्थर जब्त किए हैं. जिला खनन विभाग और चांडिल थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भादुडीह के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान लगभग 1900 CFT पत्थर जब्त किए गए, साथ ही एक ट्रैक्टर को भी कब्जे में लिया गया, जो अवैध रूप से पत्थर ढोने में इस्तेमाल हो रहा था.
डीसी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ल के निर्देश पर सरायकेला प्रशासन अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिला खनन निरीक्षक समीर ओझा ने जानकारी देते हुए कहा कि पत्थर, बालू समेत अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
खनन निरीक्षक ने बताया कि जब्त किए गए पत्थरों और ट्रैक्टर के संबंध में धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. चांडिल अनुमंडल समेत पूरे सरायकेला जिले में प्रशासन की नजर अवैध खनन गतिविधियों पर बनी हुई है. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।