उदित वाणी, सरायकेला: सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन सरायकेला और संस्था अन्वेषा ने समाजहित में निरंतर सेवाएं देने वाले तीन विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया. विभिन्न सामाजिक कार्यों के जरिए अलग पहचान बना चुके संजय चौधरी, अमिताभ चटर्जी और अरिजीत सरकार को कहीं ‘झारखंड स्वास्थ्य सचेतन सम्मान’ तो कहीं ‘मानव सेवा सम्मान’ से अलंकृत किया गया.
अलग-अलग आयोजनों में हुआ सम्मान समारोह
संस्था अन्वेषा ने साकची बंगाल क्लब में आयोजित बांग्ला नववर्ष कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह आयोजित किया. वहीं, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन सरायकेला ने ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर में आयोजित समारोह में समाजसेवियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के महाप्रबंधक संजय चौधरी और एमटीएमएच के वरीय प्रशासक अमिताभ चटर्जी को उनके समाज कल्याणकारी कार्यों के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया.
सम्मान समर्पित किया पहलगांव के वीरों को
सम्मान प्राप्त करने के बाद तीनों समाजसेवियों ने अपने-अपने सम्मान पहलगांव में प्राण गंवाने वाले लोगों को समर्पित किए. उन्होंने कहा कि यह श्रद्धांजलि उन वीरों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर बलिदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।