उदित वाणी,सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के सदर अस्पताल परिसर में आयोजित मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का विधिवत शुभारंभ सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. अभियान का उद्देश्य गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को विभिन्न प्रकार की 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण सुनिश्चित करना है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने राज्य के सभी माता-पिता से आह्वान किया कि वे शून्य अर्थात जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य टीकाकरण जरूर कराएं ताकि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर मुहिम के तहत कार्य करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर एवं सहिया दीदीयों के सहयोग से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है. मुख्यमंत्री वं केंद्रीय मंत्री के समक्ष इनके मानदेय बढ़ोतरी सम्बन्धित बिन्दुओं को रखा गया है जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया. बन्ना गुप्ता ने जिले के नवनियुक्त डीसी पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनके निर्देशन में जिले में विकास की गति बढ़ेगी. मंत्री ने उनके जमशेदपुर एवं दुमका डीसी के तौर पर उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की. इस दौरान उप विकास अधिकारी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।