उदित वाणी चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप के नेतृत्व में ग्राम प्रभारी का चयन किया गया। इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो भी उपस्थित रहे। ग्राम प्रभारी के चयन के समय देश-राज्य के आने वाले चुनाव (लोकसभा और विधानसभा) का ध्यान रखते हुए निर्णय लिया गया।
मालूम हो की ग्राम प्रभारी का चयन सर्वसमिति से किया गया है. अनेक युवा आजसू कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपना समर्थन दिखाया।
चुनाव के दौरान ग्राम प्रभारी की मुख्य भूमिका रहती है, इसलिए इसे चुनने में विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर काठजोड ग्राम से बुद्धेश्वर सिंह सरदार, तुलिन से गौतम प्रामाणिक, कदमझोर से नीमाई सिंह सरदार, बागालडीह से अनील सिंह सरदार, भुईयाडीह से अनादी तांतुबाई, कारनीडी से संतोष लायेक, सालगाडीह से भास्कर कुम्हार, चिलगुडीह से डा. चरण हॉसदा, चाकुलिया से सस्टी महतो, गुरुपदो मार्डी, चिलगु से संतोष प्रमाणिक, जोनोडीह से रुहीदाश माझी, माकूला से मृतूंजय सिंह सरदार ने ग्राम प्रभारी के रूप में चयन किया गया है।
इस अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा और ‘जय आजसू’ का संकल्प लिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।