उदित वाणी, रांची: झारखंड जगुआर मुख्यालय, रांची में शनिवार को आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवान सुनील धान को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से भेंट कर उनका ढाढ़स बंधाया और कहा कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी. इस मौके पर गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने शहीद के प्रति सम्मान प्रकट किया.
शहीद परिवार को मिला मुख्यमंत्री का साथ
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जवान का शहीद होना अत्यंत पीड़ादायक है. यह केवल एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
“शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी” – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में उग्रवाद एक समय बड़ी चुनौती था. लेकिन सुरक्षा बलों की दृढ़ कार्रवाई से अब यह समस्या अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है.“जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. जो थोड़े बहुत उग्रवादी बचे हैं, वे भी अब निराशा में इस तरह की कायराना घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी. झारखंड उग्रवाद से मुक्त होने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.”
खूंटी के कर्रा प्रखंड से थे शहीद सुनील धान
शहीद सुनील धान का पैतृक निवास खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित कांटी पोड़हा टोली में है. उनके परिवार में माता फगुनी उराइंन, पत्नी गंदरी धान, और दो छोटे पुत्र – प्रियांश (6 वर्ष) एवं अनिकेत (4 वर्ष) हैं.
घायल जवान से की मुलाकात
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राज अस्पताल, रांची में भर्ती कोबरा 203 बटालियन के घायल जवान विष्णु सैनी से मुलाकात की. वे हाल ही में पश्चिमी सिंहभूम के जराईकेला क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में घायल हो गए थे.मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन से इलाज की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि घायल जवान को हर संभव उत्तम चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।