उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में 2 से 9 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ अष्टोत्तर शत (108) सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. कथा अपराह्न 3 बजे से संध्या 7 बजे तक सुनाई जाएगी. कथा करने हेतु मथुरा सेआचार्य बाँकेबिहारी गोस्वामी जी आने वाले हैं. यह आयोजन नए वर्ष के अवसर पर समाज को एकत्रित करने और धार्मिक आस्थाओं को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. इस कथा में 101 यजमान और 07 मुख्य यजमान होंगे. अब तक 40 यजमानों ने अपनी स्वीकृति दी है.
आयोजन की विशेषताएँ
इस श्रीमद्भागवत सप्ताह की विशेषता यह होगी कि प्रत्येक यजमान के नाम से अलग-अलग श्रीमद्भागवत का पाठ किया जाएगा.
यजमान अपने पंडित का चयन संकल्प के माध्यम से करेंगे, और एक पंडित केवल एक ही यजमान के नाम और गोत्र के अनुसार पाठ करेंगे.
प्रतिदिन भागवत जी का पूजन, हवन, गौपूजन, तुलादान, ब्राह्मण भोजन और प्रसाद वितरण होगा.
पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन होगा और समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
प्रत्येक यजमान से 31,000/- रुपये दानस्वरूप लिए जाएंगे.
यजमानों के लिए श्री अग्रसेन भवन में तीनों समय भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
सेवा कार्य में कौन ले सकते हैं भाग
समाज के सभी सदस्य – महिला, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग आदि भाग ले सकते हैं. साथ ही समाज की विभिन्न संस्थाएं भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकती हैं. सेवा कार्य में भोजन वितरण सेवा, सूखा प्रसाद और फल वितरण सेवा, जूता-चप्पल रखने की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, गुरु महाराज एवं ब्राह्मण सेवा, प्रतिदिन हवन व्यवस्था, प्रतिदिन पूजन व्यवस्था आदि शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।