रांची: राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजा टोला आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित पहले एयर शो की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस शो के लिए वायु सेना के छह एयरक्राफ्ट रांची पहुंच चुके हैं. बुधवार की शाम सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने रोमांचकारी हवाई करतबों का रिहर्सल कर दर्शकों को एक झलक दी.
रक्षा राज्यमंत्री की पहल पर हो रहा आयोजन
इस भव्य आयोजन की पहल रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ द्वारा की गई है. यह पहली बार है जब रांची में वायु सेना का एयर शो आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्य सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.
19 और 20 अप्रैल को खुलेगा रोमांच का आसमानी संसार
19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले एयर शो का मुख्य आकर्षण होगी सूर्य किरण एरोबेटिक टीम. यह टीम भारतीय वायु सेना के अद्वितीय साहस, कौशल और राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन करेगी. इस दौरान दर्शक हवाई करतबों की विस्मयकारी श्रृंखला का सजीव अनुभव कर सकेंगे.
रांचीवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण
यह कार्यक्रम रांचीवासियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जहां वे भारतीय वायु सेना की तकनीकी दक्षता और आकाश में करतब दिखाने की अद्भुत कला को नजदीक से देख सकेंगे. सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।