उदित वाणी, रांची: राजधानी रांची में रविवार, 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए शहर में कुल 48 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी — पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
सुबह 7:30 से शाम 7:30 तक लागू रहेगी निषेधाज्ञा
परीक्षा के दिन 25 मई की सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसका उद्देश्य परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराना है. रांची उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी केंद्रों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.
किन बातों पर रहेगी सख्त पाबंदी?
निषेधाज्ञा के दौरान निम्नलिखित गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी:
किसी स्थान पर चार या उससे अधिक लोगों का एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा.
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के भीतर लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा.
कोई भी व्यक्ति अपने पास किसी प्रकार का हथियार नहीं रख सकता है.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम
प्रशासन ने परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर नियमित निगरानी की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से केंद्र पहुंचें और निषेधाज्ञा का पालन करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।