उदित वाणी, रांची : राज्य के सभी जिलों में 16 अप्रैल को पुलिस द्वारा चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11 बजे से शुरू होगा. पुलिस मुख्यालय की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आदेश जारी किया है. जानकारी दी गई कि पहले जहां समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस बार भी उसी स्थान पर जन शिकायत कार्यक्रम आायोजित किया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पहले पुलिस विभाग की ओर से 10 सितंबर 2024, 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
जन शिकायत कार्यक्रमों में लोग सीधे पुलिस अधिकारियों से दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायतें – डीजीपी
डीजीपी ने कहा कि जन शिकायत कार्यक्रमों में लोग सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान भी किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा कार्यक्रम है. जिसमें आम जनता बिना किसी दलाल या सिफारिश के सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्यायें रख सकते हैं. इस कार्यक्रम के तहत भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, पुलिस की ज्यादती व निष्क्रियता, साइबर फ्रॉड, थानों में दर्ज शिकायतों में कार्रवाई की स्थिति जैसे अनेक मामलों पर सुनवाई की जाती है. डीजीपी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की है और जनता के लिए है. इस भावना को जमीनी हकीकत बनाना ही इस आयोजन की आत्मा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।