उदित वाणी, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अफवाहों पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि झूठी व भ्रामक संदेश प्रेषित कर माहौल खराब करनेवाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. राष्ट्र विरोधी गतिविधियों तथा सोशल साइट्स पर गलत संदेशों का आदान-प्रदान करने वालों की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने अपने आवासीय कार्यालय में वर्तमान राष्ट्रीय परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के दौरान उक्त निर्देश दिए.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. देशभर में सुरक्षा हालातों को देखते हुए झारखंड की एक-एक जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय. जरूरी नागरिक सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष फोकस रखें तथा एक बेहतर कार्ययोजना बनाकर राज्यवासियों की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रकार के एहतियाती कदम शीघ्र उठायें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य में आमजनों के बीच कोई पैनिक स्थिति उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित की जाय. उन्होंने कहा कि राज्य में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को एक्टिव करें तथा आवश्यकता के अनुरूप सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स की संख्या बढ़ाएं. सिविल डिफेंस के क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्थानों से समन्वय स्थापित कर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्ययोजना बनाएं.
उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स को त्वरित राहत, बचाव कार्य, जनजागरूकता और सामुदायिक क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दें. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ जिला स्तर के कंट्रोल रूम को एक्टिव करें. राज्य के भीतर सभी छोटे-बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं. सभी अस्पताल के रूफटॉप पर मेडिकल साइन बोर्ड लगायें. जरूरी खाद्य सामग्रियों पर खास ध्यान रखें. महत्वपूर्ण ठिकानों जैसे डैम, प्लांट, बिजली घर आदि के सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाय.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।