उदित वाणी, रांची: 10 फरवरी से 15 फरवरी तक 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 पहली बार झारखंड में आयोजित किया जायेगा. 10 फरवरी की सुबह गर्वनर संतोष कुमार गंगवार मोरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेगा स्पोर्टस कॉम्लेक्स में पुलिस डयूटी मीट का उध्दघाटन करेंगे. जबकि 15 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समापन समारोह में उपस्थित होकर विजेताओं को मेडल प्रदान करेंगे. जबकि मुकाबला आईटीसी, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय एवं बिरसा मुंडा स्टेडियम में होंगे.
झारखंड की धरती पर पहली बार आयोजित होनेवाले इस पुलिस डयूटी मीट के दौरान पुलिसकर्मी अपनी बहादुरी, हुनर और हौसले का प्रदर्शन करेंगे. यह आयोजन पुलिस बलों की पेशेवर क्षमता और उनके अदम्य साहस का भी गवाह बनेगा. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करनेवाले को प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा चैंपियनशिप ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. दिन में बहादुरी का मुकाबला होगा और शाम को छऊ नृत्य, नागपुरी डांस के अलावा जैप-10 एवं आईआरबी के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जायेगा. इस मुकाबले में मूल्यांकन करने के लिये 45 निर्णायक मौजूद रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।