रांची: झारखंड पुलिस 16 अप्रैल को पूरे राज्य में एक बार फिर ‘जन-शिकायत समाधान कार्यक्रम’ का आयोजन करेगी. यह पहल आम लोगों की समस्याओं को सीधे तौर पर सुनने और उसका त्वरित समाधान निकालने के उद्देश्य से की जा रही है. पिछले वर्ष कार्यक्रम को मिली सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी इसे पूरे राज्य में दोहराया जा रहा है.
पुलिस महानिदेशक ने लिया आयोजन का निर्णय
राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने इस जनोपयोगी कार्यक्रम को दोबारा आयोजित करने का निर्देश दिया है. उनका मानना है कि इससे पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास की खाई पाटी जा सकती है.
AI बना रहा है जागरूकता का माध्यम
इस वर्ष की खास बात यह है कि पलामू जिले के प्रियांशु ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एक जन-जागरूकता गीत तैयार किया है. इस गीत के माध्यम से आम लोगों को कार्यक्रम के उद्देश्य, प्रक्रिया और लाभों की जानकारी दी जाएगी. तकनीक और संवेदनशीलता के इस संयोजन ने जागरूकता अभियानों को एक नई दिशा दी है.
लोगों की उम्मीदों को मिलेगा मंच
कार्यक्रम के तहत जिलेवार स्थानों पर शिकायत केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जहां आम नागरिक अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक या प्रशासनिक समस्याओं को प्रस्तुत कर सकेंगे. अधिकारियों की मौजूदगी में उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।