उदितवाणी, पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के हाता-जादूगोड़ा मुख्य पथ पर सोमवार को एक यात्री टेंपो (JH05H/7413) सड़क हादसे का शिकार हो गया. पोटका स्थित भूषण कंपनी की चारदीवारी के पास टेंपो पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में 70 वर्षीय सुधीर गोप की मौत हो गई. उन्होंने एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
चालक की तबीयत बिगड़ी, टेंपो हुआ बेकाबू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेंपो हाता से पोटका की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान चालक साधु गोप की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका. पहले उसने एक बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोग गिर पड़े. इनमें से दो को चोटें आईं.
टेंपो पेड़ से टकराया, हुआ चकनाचूर
बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद टेंपो तेज रफ्तार में आगे बढ़ते हुए एक और एरिस टेंपो से टकराया, फिर सड़क के दाहिने ओर पेड़ से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और वह दो से तीन टुकड़ों में बंट गया.
11 यात्री घायल, एक की हालत गंभीर
हादसे में कुल 11 यात्री घायल हुए हैं. सभी को पोटका सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. घटनास्थल पर पोटका पुलिस के साथ झामुमो नेता किशन गुप्ता पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में सहयोग किया.
घायलों की सूची
साधु गोप (50) – चालक
राजबाला लियांगी (35)
नामीकियू (32)
नानीकेन लियांगी (70)
बिरोनबाटा लामाय (40)
पूनम मिंज (29)
मंगल सिंह सरदार (45)
रीना सरदार (22)
जोबुआ लियांगी (26)
सुनाली लियांगी (27)
तामान लियांगी (24)
बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की स्थिति अत्यंत गंभीर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।