उदित वाणी, पोटका: पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत स्थित बालियागोड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 55 वर्षीय दुर्गा कुदादा की मौत हाथी के हमले में हो गई. यह घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब दुर्गा कुदादा अपनी गाय को खोजने के लिए जंगल गए थे. वहां हाथी ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
व वन विभाग की ओर से सहायता
घटना के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सीता राम हांसदा ने बताया कि जादूगोड़ा वन विभाग की ओर से मृतक दुर्गा कुदादा की पत्नी शांति कुदादा को तत्काल मदद के रूप में 25 हजार रुपए की राशि सौंपी गई है. इसके अलावा, कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 लाख 75 हजार रुपए की और राशि दी जाएगी, जिससे कुल 4 लाख रुपए की सहायता मिल सकेगी.
हाथी का रास्ता और घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि यह हाथी गालूडीह होते हुए पोटका के बलियागोडा गांव के जंगल में प्रवेश किया और वहां घटना को अंजाम दिया. मृतक दुर्गा कुदादा सुबह अपने मवेशियों को खोजने के लिए जंगल में गए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वे हाथी के हमले का शिकार हो गए.
घटना के बाद पोटका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।