उदित वाणी, पटमदा : पटमदा के बेलटांड़ निवासी किडनी रोग से ग्रसित आदित्य हालदार (58 वर्ष) की मंगलवार की शाम को करीब 5 बजे डिमना रोड स्थित साकेत हॉस्पिटल में मौत हो गई. उन्हें रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से परिजनों ने भर्ती कराया था. वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और उनका नियमित डायलिसिस चलता था. रविवार को साकची स्थित सेंटर में डायलिसिस के दौरान ऑक्सीजन में कमी महसूस होने पर दोपहर करीब 12 बजे साकेत हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. यहां डॉ. दीपक कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को स्थिति में सुधार होने की वजह से एचडीयू में स्थानांतरित किए गए थे.
मंगलवार को हीमोग्लोबिन की जांच के बाद दोपहर 2 बजे उन्हें ब्लड की जरूरत बताने पर 2 यूनिट रक्त लाया गया. जबकि दोपहर 3 बजे के बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और 5 बजे के बाद दम तोड़ दिया. उनके पुत्र सुदीप हालदार समेत परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद नर्स एवं मैनेजर से जब डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि अभी डॉक्टर नहीं है बाद में आएंगे. इस बीच मरीज ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया. शाम करीब साढ़े 5 बजे पहुंचे डॉ. दीपक कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताते हैं कि उन्हें न्यूमोनिया हो गया था और उसका इलाज चल रहा था. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में उनके परिजन व परिचित लोग अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय विधायक मगंल कालिंदी ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद ओलिडीह थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. ओलिडीह थाना में मृतक के पुत्र सुदीप हालदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है. आदित्य हालदार ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव और मंत्री श्रीकांत महतो एवं विधायक मंगल कालिंदी के काफी करीबी थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।