the_ad id="18180"]
उदित वाणी, पटमदा : पटमदा प्रखंड के खेड़ुआ टोला पलमा में दलमा जंगल से निकले एक हाथी ने मंगलवार की रात को जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने पलमा निवासी सनातन सिंह की किराना दुकान का दरवाजा को तोड़कर दुकान में रखे कुछ सामानों को निवाला बनाया और कुछ को पैरों से रौंद डाला. हाथी ने घर में लगे एस्बेस्टस को भी तोड़ दिया है. इस घटना से भुक्तभोगी सनातन सिंह को करीब 20 हजार का नुकसान होने का अनुमान है. दूसरी ओर मादालकोचा स्कूल में मिड डे मील के लिए रखे एक बोरा चावल को दरवाजा तोड़कर खा लिया है. घटना मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही झामुमो के पटमदा प्रखंड कोषाध्यक्ष हरिहर सिंह बुधवार को सुबह पलमा टोला पहुंचे और पीड़ित व्यक्ति से मिलकर वन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. हरिहर ने बताया कि मामले की जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बाद वनरक्षी भी पलमा टोला पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने हेतु फार्म भरवाया. ग्रामीणों को अनुमान है कि झुंड से बिछड़ कर एक हाथी इधर-उधर भटक रहा है. गांव में हाथी के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए हाथी को रात में ही दलमा जंगल की ओर भगा दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<