उदित वाणी, पटमदा : रांची के खेलगांव में मंगलवार को आयोजित राज्यस्तरीय योगासन राष्ट्रीय ओलंपियाड में पूर्वी सिंहभूम की अंडर-17 टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी योग कला का परचम लहराया. चार सदस्यीय इस टीम में से तीन छात्राएं पटमदा प्रखंड की हैं, जिनमें लावा गांव निवासी राजेश कुमार की बेटी ज्योति कुमारी ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया.
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जाएगा टीम का प्रतिनिधित्व
गोल्ड जीतने वाली टीम अगले माह तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम का प्रतिनिधित्व करेगी. टीम में एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा की ज्योति कुमारी के साथ केजीबीवी पटमदा (बांगुड़दा) की भाविनी महतो, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल माचा की अलोका रानी महतो और केजीबीवी डुमरिया की संगीता टुडू शामिल हैं.
संघर्षों से भरी प्रेरक कहानी
जिला योगाचार्य एवं जामडीह-पोटका के शिक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि टीम को अब राष्ट्रीय स्तर पर योगासन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने ज्योति कुमारी के प्रथम स्थान को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसके पीछे उनके शिक्षकों श्रीमंत प्रमाणिक, डॉक्टर प्रमाणिक और योग प्रशिक्षक महेश कुमार द्विवेदी के अथक प्रयास हैं.
ज्योति के माता-पिता शुरू में उसे अकेले बाहर भेजने को तैयार नहीं थे क्योंकि वह लड़की थी. परंतु शिक्षकों ने उन्हें समझाकर मोटिवेट किया और आखिरकार वे राजी हो गए. प्राचार्य ने उम्मीद जताई कि ज्योति कुमारी और पूरी टीम राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेगी.
क्षेत्र में खुशी का माहौल
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल माचा की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा और केजीबीवी पटमदा की प्रधानाध्यापिका रजनी मुर्मू ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है. इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल बना दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।