रांची: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए.
सभी सदर अस्पतालों में मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्यभर के सभी सदर अस्पतालों के ऑपरेशन थियेटरों को मॉड्युलर ऑपरेशन थिएटर में परिवर्तित किया जाए. इस पहल से सर्जरी के दौरान संक्रमण की संभावना कम होगी और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश
अजय कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जनों को निर्देशित किया कि सदर अस्पतालों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में सुधार तभी संभव है जब बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए.
वर्चुअल समीक्षा बैठक से तय हुए भविष्य के लक्ष्य
वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड के हर नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।