उदित वाणी, धनबाद: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को झारखंड के धनबाद जिले में निरसा और चिरकुंडा क्षेत्रों के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की. कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.
अमोनियम नाइट्रेट और जिलेटिन की छड़ें जब्त
कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोरिया गांव स्थित एक सुनसान इलाके में बने घर से एनआईए ने 50 पेटियों में भरा सैकड़ों किलो अमोनियम नाइट्रेट और बड़ी संख्या में जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं. ये सभी सामग्रियां उच्च तीव्रता के विस्फोटक तैयार करने में इस्तेमाल होती हैं.
गोदाम की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार?
एनआईए की टीम ने चिरकुंडा नगर पंचायत के लायकडीह मोहल्ले में अमरजीत शर्मा के आवास पर भी छापेमारी की. यहां से अमरजीत के भाई संजय शर्मा को हिरासत में लिया गया. जानकारी के अनुसार, अमरजीत ने जिस गोदाम में विस्फोटक सामग्री रखी थी, वहां पहले मुर्गा फार्म संचालित होता था. पांच वर्ष पूर्व तूफान में गोदाम की छत उड़ जाने के बाद वहां क्या गतिविधियां हो रही थीं, इसकी जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं थी.
देश विरोधी तत्वों से जुड़ाव की आशंका
एनआईए अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है. बरामद विस्फोटकों की आपूर्ति देश के अन्य हिस्सों और आपराधिक गिरोहों तक की जा रही थी. जांच में यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि क्या इनका संबंध देश विरोधी तत्वों से था.
फरार है मुख्य आरोपी, तलाश जारी
अमरजीत शर्मा, जो इस गोदाम का मालिक है, छापेमारी की खबर मिलते ही फरार हो गया. एनआईए और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस की भी मौजूदगी रही.
नक्सल संबंधों की भी जांच
एनआईए इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं धनबाद के इन ठिकानों से नक्सलियों को विस्फोटकों की आपूर्ति तो नहीं हो रही थी. हाल के महीनों में पश्चिमी सिंहभूम इलाके में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियानों के दौरान भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसकी आपूर्ति स्रोत पर अब सवाल उठ रहे हैं.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।