उदित वाणी, झारखंड: झारखंड के श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय यादव ने दुमका जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा. मुख्य मांग बार एसोसिएशन के नए भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन से संबंधित थी.
मंत्री संजय यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मुद्दे पर चर्चा करने और जल्द भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जमीन आवंटन में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर कर जल्द ही भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी.
बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अनुसार, नया भवन अधिवक्ताओं की सुविधा और न्यायिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक है. इस बैठक को सकारात्मक माना जा रहा है, और जल्द ही बार एसोसिएशन को भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित किए जाने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।