उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला व्यवहार न्यायालय में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम के.के. शुक्ला ने की.
प्रमुख अधिकारियों की भागीदारी
बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र, एसीजेएम एन.एन. सिंह, एसडीजेएम दिनेश बाउरी सहित वन विभाग, उत्पाद विभाग, विभिन्न बैंक और थाना प्रभारी उपस्थित थे.
निर्देश और प्राथमिकता
के.के. शुक्ला ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए टीमवर्क के साथ प्रयास करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए ताकि न्यायालय की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।