उदितवाणी: रांची: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की कार्यकारिणी बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी लक्ष्यों पर चर्चा की गई. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई इस बैठक में संगठन को 4365 पंचायतों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया.
नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराए जाएं: सुनीत शर्मा
प्रदेश संयोजक सुनीत शर्मा ने बैठक में कहा कि 73वें और 74वें संविधान संशोधन के बाद पंचायत और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों को विशेष अधिकार मिले हैं. इनमें पंचायतों के 29 विभाग और नगर निकाय के 18 विभाग भी शामिल हैं. लेकिन अब तक इन विभागों का पूरा हस्तांतरण नहीं हो सका है, क्योंकि पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधियों में एकजुटता की कमी रही है. सुनीत शर्मा ने नगर निकाय चुनाव न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निकायों में जनप्रतिनिधियों का कोई संगठित मंच नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन इस प्रयास में है कि प्रतिनिधियों को एकजुट किया जाए और जनता को जागरूक किया जाए. इसके लिए पूर्व जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का समर्थन आवश्यक है. उन्होंने सरकार से नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने की अपील की.
सरकार से मांग – पेसा कानून का शीघ्र क्रियान्वयन
सुनीत शर्मा ने यह भी कहा कि पेसा कानून को फास्ट ट्रैक में लागू करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से जल्द एक मांग पत्र सौंपेगा.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन: कांग्रेस का सबसे महत्वपूर्ण अंग
बैठक में प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन कांग्रेस का सबसे महत्वपूर्ण संगठन है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों, जिला परिषद के सदस्यों, नगर निकायों के पूर्व जनप्रतिनिधियों की आवाज बनेंगे.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का सम्मान
विधानसभा चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन के सदस्यों को झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.
संक्षिप्त विचार
यह बैठक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की प्रगति और उसकी योजना को स्पष्ट करती है. संगठन का उद्देश्य पंचायत और नगर निकाय के प्रतिनिधियों को एकजुट करना और उनकी आवाज को मजबूती देना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।