उदित वाणी, रांची (विप्र): असामाजिक तत्वों ने फिर रांची में बजरंगबली मंदिर को निशाना बनाया और दुर्गापूजा के अवसर पर उपद्रव मचाने की कोशिश की. असामाजिक तत्वों ने इस बार महात्मा गांधी रोड [मेन रोड] के डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित मल्लाह टोली में मौजूद बजरंगबली मंदिर में तोड़फोड़ की तथा मंदिर में स्थापित प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि उपद्रवियों ने पिछली बार 10 जून को मेन रोड स्थित ही मुख्य बजरंगबली मंदिर में पत्थरबाजी की थी.
इस बार घटना के बारे में बताया गया कि मंगलवार देर रात को अंजाम दिया गया. सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मंदिर के आसपास बड़ी संख्या में लोग इकटठा होकर विरोध जताया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल भी पहुंची तथा लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में भी तब्दील कर दिया गया.
घटना स्थल पर एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, कोतवाली डीएसपी समेत कई थानों के थाना प्रभारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस द्वारा मामले में एक आरोपी को गिरफतार करने का भी दावा किया गया है और पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस द्वारा अपनी कार्रवाई तेज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इस घटना के बाद शहर के दूसरे धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. जबकि इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. लोगों का आरोप है कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके बावजूद असामाजिक तत्वों ने मंदिर का दरवाजा तोड़कर मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत प्रदेश भाजपा द्वारा घटना की पुरजोर निन्दा करते हुए कहा कि बहुसंख्यकों की धैर्य की परीक्षा नहीं लें. मरांडी ने कहा कि इतने व्यस्ततम इलाके में ऐसी घटना कानून व्यवस्था की पोल खोलती है. इस इलाके में कई व्यवसायिक संस्थान है. जहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और आरोपियों की पहचान की जा सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।