हजारीबाग: हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 50 से 60 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. इस छापेमारी से इलाके में संचालित एक बड़ी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दारू के कंजिया गांव में अवैध रूप से शराब का भंडारण और निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध ढंग से छापेमारी की.
फैक्ट्री से बरामद हुआ शराब का जखीरा
छापेमारी के दौरान कई ड्रमों में रखी तैयार देशी शराब, निर्माण के उपकरण, पैकिंग सामग्री, और कच्चे माल को जब्त किया गया. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बरामद शराब की कीमत 50 से 60 लाख रुपए के आसपास है. मौके से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जिला स्तर पर अभियान तेज
अवैध शराब के खिलाफ हजारीबाग जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान अब तक कई बड़ी कामयाबियां हासिल कर चुका है. विभाग का दावा है कि आगे भी ऐसे अड्डों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.उत्पाद विभाग ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे यदि अपने आसपास अवैध शराब निर्माण या भंडारण की सूचना रखें तो तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करें, ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।