उदित वाणी, झारखंड: लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति समिति) के नाम पर एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत ठेकेदारों और अधिकारियों से लेवी वसूलने की कोशिश कर रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए अपराधी लंबे समय से नक्सलियों के नाम का दुरुपयोग कर परियोजना से जुड़े लोगों को डराकर अवैध वसूली करने में लगे थे। इनकी गतिविधियों के कारण परियोजना कार्य बाधित हो रहा था और ठेकेदारों में भय का माहौल था।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस सटीक और योजनाबद्ध कार्रवाई में सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाने में जुटी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।