जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की आज बैठक हुई। कुलपति डॉ. गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजी सत्र 2020-23 और पीजी सत्र 2020-22 के दूसरे सेमेस्टर विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया। हालांकि पीजी व यूजी के तीसरे और चौथे सेमेस्टर पर निर्णय नहीं हो सका। यानी इन छात्रों को परीक्षा देनी होगी।
इसके अलावा लॉ के विद्यार्थियों को भी प्रमोट किया गया। इसके अलावा एमबीए व बीएड सत्र 2020-22 के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भी प्रोमोट किया गया, जबकि मेडिकल, डेंटल और बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना होगा। इसी तरह बीए, बीएससी, बी कॉम, बीबीए, वोकेशनल कोर्स, ऑनर्स, जनरल, बीसीए 2019-22 सत्र के पांचवे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।
पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा इसी माह होगी, जबकि कोर्स में 30 प्रतिशत की कटौती करने के बाद छठे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसी तरह सत्र 2020-23 के सेकेंड सेमेस्टर के विद्यार्थियों को तो प्रमोट किया जाएगा, लेकिन तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा होगी। छठे सेमेस्टर की तरह ही तीसरे सेमेस्टर के कोर्स में 30 फीसदी की कटौती होगी। वहीं पीजी सत्र 2020-22 के वैसे विद्यार्थी जिनका सेकेंड सेमेस्टर नहीं हुआ है, उन्हें प्रमोट किया जायेगा, लेकिन तीसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।