केदारनाथ: विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कपाट खुलने के पहले ही दिन भारी उत्साह देखने को मिला. रिकॉर्ड 30,154 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
कौन-कितने पहुंचे दर्शन को?
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे तक कुल 30,154 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे. इनमें 19,196 पुरुष, 10,597 महिलाएं और 361 बच्चे शामिल थे.
जयकारों और पुष्पवर्षा से गूंजी घाटी
सुबह 7 बजे शुभ मुहूर्त में जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, केदारनाथ घाटी “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठी. हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई. आर्मी बैंड ने मधुर धुनों के साथ वातावरण को भक्ति-रस में डुबो दिया.
व्यवस्था और सहयोग से सफल रही शुरुआत
जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज, स्थानीय व्यापारी और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है.
आगामी महीनों में और बढ़ेगा रुझान
केदारनाथ धाम चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए आते हैं. इस बार पहले ही दिन की भीड़ को देखकर अनुमान है कि आगे और अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कपाट उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी वागेश लिंग, बीकेटीसी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित व श्रद्धालु उपस्थित रहे.
यमुनोत्री के बाद अब बारी बद्रीनाथ की
इससे पहले अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के कपाट 11:55 बजे खोले गए थे. अब चारधाम यात्रा का अगला पड़ाव बद्रीनाथ धाम है, जिसके कपाट 4 मई को खोले जाएंगे.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।