उदित वाणी, रांची : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन देने के लिए जिलावार लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है. साथ ही विभाग की ओर से कुल 18 लाख किसानों को केसीसी लोन देने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है. सरकार ने 1.60 लाख रूपये तक का केसीसी लोन बिना दस्तावेज के देने का निर्देश दिया है. सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयास के तहत यह निर्णय लिया गया है. हैरानी की बात यह है कि राज्य में केसीसी लोन लेने की औसत राशि 30 हजार रुपये ही है. यह राशि लगभग 80 प्रतिशत किसान लेते हैं. विभाग लोन लेने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज मुक्त करने की भी योजना चला रही है. राज्य में कुल 1405 लाख किसानों को सालाना 12 हजार करोड़ का केसीसी लोन दिया जाता है. लेकिन हर साल करीब 40 प्रतिशत लोन एनपीए हो जाता है. इसको बचाने के लिए सरकार की ओर से ब्याज चुकाने की योजना लाई गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।