उदित वाणी कांड्रा : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में सड़क सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत आने वाली सभी बिंदुओं के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गम्हरिया क्षेत्र के यातायात पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बच्चों के समक्ष कई महत्वपूर्ण जानकारियां रखी,उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे किसी भी तरह के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन नहीं चला सकते हैं, यह नियम के विरुद्ध है और इसका उल्लंघन करने पर आपको जुर्माना एवं जेल तक की सजा हो सकती है। कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां परिवहन विभाग से श्री आशुतोष कुमार सिंह भी उपस्थित थे, उन्होंने सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं और उनके निदान के बारे में भी बच्चों के समक्ष चर्चा की,साथ ही उन्होंने यह कहा कि आप सभी बच्चें समाज में सभी लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट संबंधी जानकारी साझा करें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य दयानिधि विशोई एस.जे ने कहा कि हमें अपने जीवन का ध्यान रखते हुए सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का अक्षरत पालन करना चाहिए, जिससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह सके,और दुर्घटना को रोका जाए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक ब्रदर अम्ल राज,सिस्टर अर्चना,अनामिका दीक्षित,विकास सिंह,तपन ज्योति गोराई,बिंदु रानी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।