उदित वाणी, कांड्रा : चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा काली मंदिर के पास कार से पर्स चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने चाेरी की गए सामान के साथ पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम मो सद्दाम उर्फ लेफ्टी बताया है. वह ताजनगर कपाली के रहने वाले मो. सहजाद का बेटा है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को जेल भेज दिया. इसकी जानकारी चांडिल के पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो ने दी. चांडिल थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के डिमना रोड मानगो ओल्ड सुभाष काॅलोनी लाइन नंबर तीन के रहने वाले रविषेक कुमार पूरे परिवार के साथ पूजा करने फदलोगोड़ा काली मंदिर पहुंचे थे. पूजा करने मंदिर के अंदर जाने के बाद मौका देखकर चोर उनकी कार में रखा महिला का पर्स ले भागा. वापस लौटने पर उन्हें कार से बैग नहीं मिला.
थाना में दी थी लिखित सूचना
कार से बैग चोरी होने के बाद रविषेक कुमार ने चांडिल थाना में लिखित सूचना देकर बैग चोरी होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि लेडिस पर्स में सोने का चेन, अंगुठी, मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक व नकद 13 हजार रुपये थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपना अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मोबाइल का लोकेशन के आधार पर अभियुक्त को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पर्स से उसने रुपये व मोबाइल निकाल लिया था. इसके बाद पर्स को फेक दिया था. पर्स में आभूषण होने की जानकारी उसे नहीं थी. पुलिस ने उसके निशानदेही पर पर्स को बरामद कर लिया. इसके साथ ही चोरी गया मोबाइल, नकद चार हजार रुपये भी बरामद किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।