उदित वाणी कांड्रा : खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलाबीरा व चमारू के बीच संजय नदी पर बनने वाली पुल का रविवार को विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाली यह पुल लगभग सवा छह करोड़ की लागत से डेढ़ वर्षों में बनकर तैयार होगा। विधायक गागराई ने कहा कोलाबीरा व चमारू के बीच नदी पर पुल निर्माण लोगो की वर्षों पुरानी मांग थी। इस पुल के बन जाने से क्षेत्र के चार पंचायत चमारू,टेंटोपोशी,नारायणपुर व बांधडीह के लोगो का आवागमन में सुविधा होगी। लोगो को औद्योगिक शहर आदित्यपुर व जमशेदपुर जाने के लिए 25 किमी की दूरी कम सफर करना होगा। विधायक ने कहा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर हम प्रयासरत है और चमारु गावं के विकास को लेकर मैं विशेष रुप से प्रयासरत हूं। विधायक ने चमारू मे विधायक निधि से 300 फिट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। जिसको लेकर विधायक ने कहा सड़क के अभाव में यहां लगने वाले चैत्र पर्व में भोक्ता को काफी परेशानी होती है। सड़ के बन जाने से भोक्ताओं के साथ आम लोगो के आवागमन में सुविधा होगी। इससे पूर्व विधायक का ग्रामीण महिला पुरुषों ने भव्य स्वागत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा,विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो,परीक्षित महतो,लक्ष्मण महतो,झामुमो के वरीय नेता विजय महतो,ग्राम प्रधान प्रभात रंजन महतो,कुंवर अनूप सिंहदेव,उप प्रमुख बासुदेव महतो,मांगीलाल महतो,नायडू गोप,शैलेन्द्र महतो,प्रकाश महतो,प्रभात महतो,भगत महतो व अमूल्य महतो समेत अन्य उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।