उदित वाणी कांड्रा : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के शैक्षणिक प्रतिभाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर दस तक के सभी होनहार छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसबी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड के प्लांट एचआर हेड श्रीमती जया सिंह उपस्थित थी, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसबी ट्रांसमिशन इंडिया लिमिटेड के ही सुश्री मौसमी गिरी,श्रीमती सोमा महतो और सुश्री अनीता गुरलुंग मौजूद थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉक्टर टोनी राज एस. जे ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों और बच्चों के समक्ष रखा और साथ ही उनके द्वारा स्कूल के प्रति उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा भी की। मुख्य अतिथि श्रीमती जया सिंह ने कहा कि किसी भी छात्र को पुरस्कार मिलना भविष्य के लिए एक उम्मीद की किरण है,जिन्होंने सीमित साधनों में यह सफलता अर्जित की है, और अन्य छात्रों को संदेश देती है कि आप भी मेहनत कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें। इस समारोह में कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के होनहार बच्चों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया और विद्यालय के बेहतरीन खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर दयानिधि सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना और ब्रदर अमलराज, समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।