उदित वाणी कांड्रा: टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से कंपनी विस्तार एवं पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के ऑटो क्लस्टर में किया जा रहा है. सदस्य सचिव झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड रांची को लिखित रूप से ज्ञापन सौंपकर इस लोक सुनवाई को ग्रामीणों ने प्रभावित क्षेत्र में करने की मांग किया. अमित सिंहदेव ने बताया कि नियम अनुसार लोक सुनवाई प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत होनी चाहिए ताकि उस ग्राम पंचायत के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लोक सुनवाई में भाग ले सकें और अपने विचार एवं समस्या विभाग के समक्ष रख सके.लोक सुनवाई में कंपनी द्वारा चुनिंदा लोगों को बुलाकर लोक सुनवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है.ग्रामीण इस कंपनी विस्तार के विरोध में नहीं है बल्कि कंपनी द्वारा भारी मात्रा में फैलाए जा रहे प्रदूषण के विरोध में है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।