उदित वाणी, रांची: झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा से जुड़े विवाद पर सुनवाई हुई. इस दौरान झारखंड सरकार के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर मिली शिकायतों की जांच सीआईडी द्वारा की जा रही है. शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए प्रमाणों को फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने में अभी समय लगेगा.
4 सप्ताह का समय मांगा, सुनवाई स्थगित
महाधिवक्ता ने अदालत से 4 सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया. सरकार की इस अपील को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 26 मार्च तय की है.
परिणाम पर रोक बनी रहेगी
चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान स्पष्ट किया कि जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम पर रोक जारी रहेगी.
दोनों पक्षों ने रखा अपना-अपना पक्ष
झारखंड सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवार ने अदालत में अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया कि अगली सुनवाई तक परीक्षा परिणामों को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।