उदित वाणी, रांची : जेपीएससी द्वारा 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अब जल्द ही जारी किया जा सकता है. मुख्य परीक्षा का रिजट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को दूसरे दिन भी डुमरी के विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और राज्यपाल ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए जेपीएससी अध्यक्ष से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक जेपीएससी अध्यक्ष ने राज्यपाल गंगवार को आश्वस्त किया है कि आयोग द्वारा अगले 8 से 10 दिनों के भीतर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायेगा.
वहीं शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद जेएलकेएम के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्रनाथ महतो ने कहा कि राजभवन को 11 वीं से 13 वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के अलावा फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर, फूड सेफ्टी सिक्योरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति समेत अन्य परीक्षाओं के मामले को लेकर भी विस्तृत जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने टेलिफोनिक वार्ता के दौरान आयोग से परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब होने का कारण पूछा और यथाशीघ्र रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश दिया. जिसपर आयोग ने रिजल्ट प्रकाशन मामले में सकारात्मक आश्वासन दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।