उदित वाणी, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के चेयरमैन की तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को छात्र संगठनों ने #JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO अभियान शुरू किया. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने जल्द ही जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की, तो वह जेपीएससी भवन में मुर्गी पालन शुरू करेंगे और इसे आलू-प्याज के गोदाम में बदल देंगे. उनका कहना था कि इस कदम से बेरोजगार छात्रों के लिए रोजगार सृजन होगा.
छात्रों, अभिभावकों और कोचिंग संचालकों का समर्थन
छात्र संगठनों द्वारा चलाए गए इस ऑनलाइन डिजिटल अभियान में छात्रों, अभिभावकों और कोचिंग संचालकों का अहम योगदान रहा. इस अभियान का हैशटैग #JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर ट्रेंड करता रहा.
जेपीएससी चेयरमैन के पद का रिक्त होना
देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि जेपीएससी चेयरमैन का पद पिछले 6 महीनों से खाली पड़ा है, जिससे राज्य के छात्रों में नाराजगी बढ़ रही है. यह स्थिति झारखंड में आयोग के खिलाफ आंदोलनों की वजह बन रही है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण नियुक्तियों की प्रक्रिया रुक गई है, जिनमें सिविल सर्विस, सीडीपीओ, फूड सेफ्टी ऑफिसर, और सिविल जूनियर जज की नियुक्ति शामिल हैं. इसके साथ ही नये विज्ञापन भी जारी नहीं किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं के लिए भविष्य की राह कठिन हो गई है.
नियुक्ति न होने पर सड़क पर आंदोलन का ऐलान
देवेंद्रनाथ महतो ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की, तो छात्र संगठनों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तभी तक सांकेतिक रहेगा, जब तक सरकार नियुक्ति नहीं करती. अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो जेपीएससी भवन को अन्य उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।