उदित वाणी, रांची : जेपीएससी द्वारा आखिरकार बहु प्रतीक्षित 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. मुख्य परीक्षा में कुल 864 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. उत्तीर्ण अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकेंगे. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा. सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना जल्द जारी कर दी जायेगी. गौरतलब है कि यह परीक्षा जून 2023 में विभिन्न सेवाओं के कुल 342 पदों के लिए आयोजित किया गया था.
ज्ञात हो कि अभ्यर्थी पिछले दस महीनों से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे और रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर जेपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन भी शुरू किया था. आंदोलन को समर्थन देते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने अभ्यर्थियों का अनशन तुड़वाया था और आंदोलनकारियों के साथ मिलकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बातचीत की थी. राज्यपाल ने आयोग के अध्यक्ष से मामले में बातचीत की थी और अध्यक्ष ने जल्द रिजल्ट देने को लेकर राज्यपाल को आश्वस्त किया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।