उदित वाणी, रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर समेत राज्य के चार प्रमुख विश्वविद्याालयों में कुलपति [वीसी] के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करने का निर्देश दिया. राज्यपाल के आदेश के बाद राजभवन सचिवालय द्वारा विज्ञापन जारी कर 25 मई तक आवेदन मांगी गई है. जारी विज्ञापन में कुलपति पद के लिए रांची विश्वविद्यालय, महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची और झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी में नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.
कुलपति के पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड विश्वविद्यालय अधिनियम-2000 संशोधित अद्यतन एवं यूजीसी विनियम-2018 के तहत योग्य प्रोफेसर आवेदन दे सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एकेडमिक और प्रशासनिक रूप से योग्य होना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए निर्धारित वेबसाइट व चांसलर पोर्टल पर विस्तृत जानकारी दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।