उदित वाणी, रांची: झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के उप सचिव रितिक राज ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने झारखंड की रेलवे सेवाओं से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. एसोसिएशन ने राज्य के प्रमुख शहरों—रांची, जमशेदपुर, धनबाद और अन्य शहरों में रेल सुविधाओं को बढ़ाने और सुधारने की आवश्यकता को रेखांकित किया.
विशेष रेल सेवाओं की मांग
तीन प्रमुख रेल सेवाओं के संचालन पर जोर दिया गया. इनमें रांची से इंदौर, देहरादून और माता वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग की गई. इसके अलावा, रांची-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को लोहरदगा-डाटनगंज मार्ग से चलाने की भी अपील की गई.
धनबाद से अन्य शहरों के लिए सीधी रेल सेवाएं
धनबाद से बंगलुरु, पुणे और बसर के लिए सीधी रेल सेवाओं की आवश्यकता जताई गई. इसके अलावा, अगरतला-देवघर एक्सप्रेस का विस्तार धनबाद तक और हावड़ा से हजारबाग टाउन एक्सप्रेस के संचालन की भी मांग की गई.
यात्रियों की सुविधा के लिए कई अन्य सुधार
इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन ने कुछ और महत्वपूर्ण रेल सेवाओं के विस्तार की बात की, जैसे कि टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को माता वैष्णो देवी कटरा तक बढ़ाना और रांची से कामाख्या एक्सप्रेस की सेवा में वृद्धि. इसके साथ ही देवघर से चोपन नई ट्रेन सेवा की भी मांग की गई.
सांसद दीपक प्रकाश का समर्थन
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने इन सभी मांगों को गंभीरता से सुना और रेलवे मंत्रालय से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उनका कहना था कि इन सुधारों से झारखंड के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और राज्य में रेलवे नेटवर्क को एक नई दिशा मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।