उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधान सभा चुनावों की मतगणना शनिवार को होगी. इससे सारे इंतजाम कर लिए गए है.
राज्य में 13 और 20 नवम्बर को दो चरणो में वोट पड़े. दोनों चरणों में पड़े वोटों की गणना एकसाथ 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से होगी.
सबसे पहले पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गणना होगी. सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी। पहले राउंड की मतगणना का परिणाम सुबह साढ़े नौ बजे आना संभावित है. यानी इसी समय से रुझान मिलना शुरू हो जाएगा.
राज्य की सभी 81 सीटों में सबसे पहले तोरपा (Torpa Assembly Seat Result 2024) का परिणाम आ जाएगा, क्योंकि यहां सबसे कम 13 राउंड में ही मतों की गणना होगी.
वहीं सबसे अंत में धनवार, पोड़ेयाहाट, नाला, सिमरिया, बोकारो का परिणाम आएगा. यहां 24-24 राउंड में मतों की गणना होनी है.
चुनाव के पहले चरण में 43 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान हुआ. झारखंड में 67.74% मतदान हुआ, जो 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में 1.65% अधिक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।