उदित वाणी, रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार दोपहर 1 बजे प्रोजेक्ट भवन (रांची) में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में राज्य के विभिन्न विभागों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है.
तकनीकी शिक्षा में आएगा नवाचार?
बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रासरूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है. इस योजना का उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ ग्रामीण भारत की समस्याओं और नवाचार की ज़मीनी समझ से जोड़ना है.
छात्रों को गांवों में करनी होगी इंटर्नशिप
योजना के अंतर्गत राज्य के कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में पढ़नेवाले छात्रों को अपनी इंटर्नशिप गांवों में जाकर पूरी करनी होगी. इससे उन्हें ग्रामीण समाज की चुनौतियों को प्रत्यक्ष रूप से देखने, समझने और समाधान खोजने का अवसर मिलेगा.
नीति निर्माण की दिशा में बढ़ता झारखंड
यदि यह प्रस्ताव पारित होता है, तो यह झारखंड को देश के उन अग्रणी राज्यों की सूची में ला सकता है जो शिक्षा को सामाजिक नवाचार और वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।