उदित वाणी, रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय में केन्द्रीय आम बजट 2025-26 पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिचर्चा में पार्टी द्वारा सभी क्षेत्र के बिशेषज्ञों ने बजट को सुना एवं उसकी बारीकियां बताते हुए बजट को सराहा. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट ज्ञान, गरीब, किसान, युवा और महिला को विकास की मुख्यधारा में जोड़ते हुए विकसित भारत के सपने को तेजी से साकार करने वाला बजट है. एक तरफ कोई नया कर नहीं लगाया गया. वहीं दूसरी ओर करदाताओं को अप्रत्याशित लाभ प्रदान किया गया है.
दलहन, तिलहन और मोटे अनाज के उत्पादन पर जोर, मखाना बोर्ड, फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट देश में एक नई क्रांति लेकर आयेगा. आईआईटी व मेडिकल सीटों में वृद्धि से युवाओं को बड़ा अवसर मिलेगा. लघु उद्योगों के विकास से रोजगार व निर्यात बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के विकास हो या बुद्ध सर्किट का विकास, डैडम् विकास, कृषि विकास सभी क्षेत्रों में झारखंड को बड़े लाभ मिलेंगे. राज्य सरकार को केंद्रीय बजट का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए सार्थक पहल करनी चाहिए.
इधर बिशेषज्ञों ने कहा कि केन्द्रीय बजट में यद्यपि झारखंड केंद्रित किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कई योजनाओं का लाभ झारखंड को भी मिलेगा. केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0 योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टार्टअप से जुड़ी योजनाओं तथा गांवों के सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की घोषणा का लाभ झारखंड उठा सकता है. मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी, सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब, महिला, एससी-एसटी उद्यमियों के लिए 10 हजार करोड़ के फंड के तहत 2 करोड़ रुपए तक के टर्म लोन जैसी योजनाओं का लाभ भी उठाया सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।