उदित वाणी, जमशेदपुर: सोनारी परदेशी पाड़ा के ललन अखाड़ा में लगाए जा रहे मोबाईल टॉवर का लोगों के विरोध के बाद काम रोक दिया गया. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से लिखित शिकायत कर मोबाईल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों की मदद से बिना स्थानिय लोगों की सहमति से जबरन टॉवर लगाने की शिकायत की है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में हाई कोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए कहा गया है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में 70 प्रतिशत लोगों की सहमति के बाद ही मोबाईल टॉवर को लगाया जा सकता है लेकिन यहां किसी भी तरह की सूचना दिए बिना मोबाईल टॉवर को लगाया जा रहा है. यह एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां रेडिएशन की संभावना है जिससे लोगों को खतरा की आशंका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।